(Photos Credit: Getty)
भारत में कड़ाके की ठंड हो रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. पहाड़ों में बर्फ की चादर बिछ गई है.
स्नोफॉल होते ही पहाड़ जन्नत जैसे लगने लगते हैं. बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों में घूमने निकल पड़ते हैं.
सर्दियों में बर्फबारी के बाद कई जगहें स्कीइंग के लिए खुल जाती है. बर्फ में स्कीइंग करने का अलग ही मजा है.
भारत की कुछ जगहें सिर्फ स्कीइंग के लिए ही जानी जाती हैं. आइए ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानते हैं.
1. भारत में जब भी स्कीइंग का जिक्र आएगा तो सबसे पहला नाम औली का आएगा. उत्तराखंड की ये जगह स्कीइंग करने के लिए जन्नत से कम नहीं है.
2. कश्मीर का गुलमर्ग भी स्कीइंग के लिए बहुत फेमस है. बर्फ गिरते ही लोग इस जगह पर स्कीइंग करने के लिए पहुंच जाते हैं.
3. हिमाचल में स्कीइंग करने की बात आती है तो जेहन में सोलंग वैली आती है. ये घाटी मनाली के बेहद पास है. यहां स्कीइंग करने का अलग मजा है.
4. सिक्किम में एक जगह है, युमथांग. इस जगह पर लोगों की भीड़ बेहद कम मिलती है. यहां स्कीइंग करने में जरूर मजा आएगा.
5. मनाली से लगभग 50 किमी. दूर रोहतांग पास है. रोहतांग पास भी स्कीइंग के लिए बेस्ट जगह है.
6. मुनस्यारी उत्तराखंड के सबसे अंदरूरनी जगहों में आता है. इस जगह पर स्कीइंग करने में काफी मजा आएगा. खलिया टॉप इसके लिए अच्छी जगह हो सकती है.
नोट-यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.