(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
नींबू का पेड़ लगाने के बावजूद फल नहीं आ रहे?
तो बस एक घरेलू नुस्खा आज़माएं – "सरसों की खली" डालें.
इसमें मौजूद नाइट्रोजन और फॉस्फोरस जड़ें मजबूत करते हैं.
हर 15 दिन में एक बार इसकी मुट्ठीभर मात्रा पौधे के पास डालें.
ध्यान रखें – खली को पहले पानी में भिगोकर दो दिन तक रखें.
इसके बाद उस पानी को पौधे में डालें – असर कुछ ही दिनों में दिखेगा.
इससे न केवल नींबू आएंगे बल्कि पत्तियां भी चमकने लगेंगी.
साथ ही कीड़े-मकोड़ों से भी पौधे की रक्षा होगी.
एक कोशिश करें – आपका नींबू का पौधा फल-फूल से भर जाएगा.