एक व्हाट्सएप स्कैम कर देगा आपको कंगाल, ऐसे करें बचाव  

आजकल कई लोग व्हाट्सएप स्कैम का शिकार हो रहे हैं. चंद मिनटों में उनके लाखों-लाखों रुपये वाला अकाउंट खाली हो जा रहा है.

ऐसे में खुद को बचाने के लिए आपको ज्यादा एहतियात बरतना होगा. कुछ स्टेप्स अपनाकर आप इस स्कैम से बच सकते हैं.

अगर आप किसी नंबर को नहीं पहचानते हैं और उससे आपको वीडियो कॉल आ रही है तो उसे न उठाएं. यह बड़ा स्कैम हो सकता है. 

जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं उनसे उनकी आइडेंटिटी के बारे में जरूर पूछें. अगर आपको उनकी बताई जानकारी पर यकीन हो तभी उसे बात करें वरना फोन काट दें.  

अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल या वीडियो कॉल आए तो उसे सीधा ब्लॉक कर दें.

अगर आपको लग रहा है कि वो कॉल स्कैम हो सकती है तो सीधे उसे रिपोर्ट कर दें.

व्हाट्सएप स्कैम से जुड़ी जानकारी से अपडेटेड रहें. ताकि आपके पास अगर ऐसी कॉल आए तो आप पहले ही तैयार हो जाएं और कोई गलत कदम न उठाएं.

अगर आपने ये स्कैम एक्सपीरियंस किया है तो इसे आपके दोस्तों और घर-परिवार या रिश्तेदारों को जरूर बताएं.

अगर किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर HI लिखकर भी आ रहा है तो रिप्लाई न करें.

कोई लिंक या अटैचमेंट अचानक से आपके व्हाट्सएप इनबॉक्स में आ गई है तो उसे बिलकुल न खोलें. यह स्कैम हो सकता है और आपका फोन हैक हो सकता है.

व्हाट्सएप पर आज ही 2-स्टेप वेरीफिकेशन एनेबल कर दें.