टमाटर के साथ लगा दें ये पौधे, तुरंत दूर भागेंगे कीट 

Photo Credits: Unsplash

बहुत बार घर में टमाटर को पौधे लगाने पर ये ठीक से नहीं बढ़ते हैं और साथ ही, अच्छी उपज भी नहीं मिलती है. 

इसका सबसे बड़ा कारण होता है मिट्टी में पोषण की कमी और कीटों की मार.

हालांकि, कीटों को टमाटर से दूर रखने के लिए बहुत से लोग कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं. लेकिन इसकी बजाय सही जैविक तरीके अपनाए जा सकते हैं.

जैसे टमाटर के पौधों के साथ सही साथी पौधों (companion plants) लगाने से न सिर्फ उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है, बल्कि कीटों से भी सुरक्षा मिल सकती है.

गेंदा के फूल को अक्सर टमाटर के सहायक पौधों के रूप में देखा जाता है. ये पौधे लाभकारी कीड़ों, जैसे लेडीबग्स को आकर्षित भी करते हैं.

सूरजमुखी टमाटर के आसपास की हवा को शुद्ध करता है और बीटल और एफिड्स जैसी कीटों से बचाता है.

ये साथी पौधे लाभकारी कीड़ों को आकर्षित करते हैं जो आपके टमाटर के पौधों का परागण (pollination) करते हैं.

साथी पौधे ऐसे कीटों को दूर भगाते हैं जो आपके टमाटर के पौधों को खा सकते हैं. ये प्राकृतिक फंजीसाइड की तरह काम करके बीमारियों को रोकते हैं.

ये टमाटर के स्वाद को बेहतर बनाते हैं, उपज को बढ़ाते हैं और फलों की गुणवत्ता को बेहतर करते हैं.