अगस्त लॉन्ग वीकेंड में यहां जाएं घूमने

(Photos credit: Pixabay/Getty Images)

अगस्त में जल्द ही लॉन्ग वीकेंड आने वाला है. घूमने के लिए वीकेंड एकदम सही समय है.

लॉन्ग वीकेंड की छुट्टियों में आप एक शानदार ट्रिप का प्लान बना सकते हैं. ट्रिप प्लान करते समय बजट को दिमाग में रखना जरूरी है.

हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बजट में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं. लॉन्ग वीकेंड में जाने के लिए यहां का प्लान बना सकते हैं.

1. गोवा अगस्त के लॉन्ग वीकेंड में आप गोवा घूमने जा सकते हैं. अगर आपको बारिश पसंद है तो गोवा जाने के लिए ये एकदम सही समय है. इस दौरान आपको गोवा में ज्यादा भीड़ भी नहीं मिलेगी. शाम में गोवा का मौसम एकदम सुहाना रहता है.

2. लोनावाला लोनावाला महाराष्ट्र का बेहद सुंदर हिल स्टेशन है. लोनावाला मानसून में अपने सुंदर नजारों के लिए जाना जाता है. मानसून में लोनावाला और भी सुंदर दिखने लगता है.

3.नासिक लॉन्ग वीकेंड में आप किसी ऐतिहासिक जगह पर जाना चाहते हों तो नासिक जाने का प्लान बनाना चाहिए. नासिक अपनी सुंदरता के साथ सांस्कृतिक विरासत और इतिहास के लिए जाना जाता है. यहां कई ऐतिहासिक जगहें और धार्मिक स्थल हैं.

4.पुडुचेरी यदि आपको समुद्री बीच पसंद है तो वेकेशन के लिए पुडुचेरी जाना चाहिए. पुडुचेरी की इमारतों में फ्रांस आर्किटेक्चर की झलक मिलती है. यहां पर घूमने के लिए काफी कुछ है.

5. शिलॉन्ग मानसून में शिलॉन्ग की सुंदरता लुभाने वाली होती है. शिलॉन्ग को स्कॉटलैंड ऑफ ईस्ट भी कहा जाता है. यहां पर कई सारे वाटरफॉल हैं जो देखने लायक हैं.

6. उदयपुर राजस्थान के उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. झीलों के अलावा उदयपुर में सिटी पैलैस, जगदीश मंदिर और बाहुबली हिल्स जैसी तमाम जगहें देखने लायक हैं. ये जगह लॉन्ग वीकेंड पर जाने के लिए एकदम सही है.