इस एक ट्रिक से तुरंत बढ़ने और मोटे होने लगेंगे  एलोवेरा के पत्ते

एलोवरा हमारी स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी बेस्ट है. इसलिए ज्यादातर लोग घर में ही एलोवेरा का पौधा लगा लेते हैं.

लेकिन बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि उनका एलोवेरा प्लांट अच्छा ग्रो नहीं कर रहा है और इसके पत्ते बहुत पतले हैं.

आज हम आपको बता रहे हैं एक सीक्रेट तरीका जिससे एलोवेरा के पत्ते जल्दी से बढ़ेंगे और मोटे होंगे.

सबसे पहले तो पौधे के नीचे की तरफ अगर कोई पत्तियां पुरानी हो रही हैं, सूख रही हैं, उन्हें चाकू की मदद से काटकर निकाल लें.

इसके बाद, पौधे के चारों तरफ गमले की मिट्टी की गुड़ाई कर दें.  

एलोवेरा की मिट्टी में नमी बनी रहनी चाहिए लेकिन कभी भी बहुत ज्यादा पानी गमले में रुकना नहीं चाहिए. 

पानी की मात्रा के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखना है कि एलोवेरा का पौधा आपने कहां रखा है.

एलोवेरा को हमेशा ऐसी जगह रखें जो ब्राइट हो और जहां इनडायरेक्ट धूप आती है. कभी भी इसे सीधी धूप में न रखें. 

अब सबसे जरूरी ट्रिक है कि आप पौधे को अच्छा न्यूट्रिशन दें. इसके लिए आप एलोवेरा की मिट्टी में कुछ महीने के अंतराल पर वर्मीकंपोस्ट खाद मिलाते रहें.