ऐसे आएगा पैसा, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
By-GNT Digital
हमारे समाज में वास्तुकला के विज्ञान को खूब माना जाता है.
चाहे वह हार्ड कैश हो, मनी वॉलेट हो, या कोई अन्य मूल्यवान संपत्ति हो सभी को वास्तु के हिसाब से रखें तो इससे आपको फायदा हो सकता है.
वास्तु के अनुसार अपना पैसा कहां रखें, इस पर कुछ उपयोगी सुझाव हैं.
इनसे आप बदले में अपने व्यवसाय और करियर में तरक्की पा सकते हैं.
कैश बॉक्स या अपने पैसे वाले बटुए को उत्तर दिशा में रखें. उत्तर दिशा धन और ऐश्वर्य के देवता भगवान कुबेर की दिशा मानी जाती है.
अपने पास में हरा पौधा या पानी रखें. दरअसल, पानी वास्तु के अनुसार धन है, और अपने पास इसे रखने से कई चमत्कार हो सकते हैं.
अपनी डेस्क के चारों कोनों में या दीवारों के किनारों के पास कोई कीमती सामान न रखें.
सिर्फ साफ-सफाई के मामले में ही नहीं, बल्कि डेस्क पर बैठकर खाना न खाएं. इससे स्वास्थ्य और व्यवसायों के कामकाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
यहां बताई गई बातें केवल सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.