(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
घर पर धनिया उगाना बहुत ही आसान है, और इसके लिए ज्यादा खर्च की जरूरत नहीं होती.
आप इसे आसानी से गमले, पुराने डिब्बे या किसी छोटे से प्लांटर लगा सकते हैं.
इसके लिए धनिया के बीज को पहले दिनभर धूप में सुखा लें. इसके बाद किसी भी चीज़ की मदद से हल्के-हल्के प्रेस करते हुए बीज को तोड़ लें.
इसके बाद बीज को रातभर पानी में भिगोकर रखें. इससे जर्मिनेशन रिज़ल्ट 100% रहता है और बीज जल्दी उगते हैं.
अब इसे मिट्टी में डाल दें, बीज को मिट्टी की पतली लेयर से कवर करें और पानी का स्प्रे करें.
इसके बाद टब को फुल सनलाइट में रखें. मिट्टी सूखने पर ही पानी का स्प्रे करें.
4 दिन बाद ही आपका धनिया जर्मिनेट हो जाए और 21 दिन बाद हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाएगा.
तो इस आसान ट्रिक से अगर आप धनिया उगाएंगे तो बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.