सर्दियों में भारत के अनोखे त्योहार

भारत का हर कोना अपने अद्भुत त्योहारों के लिए मशहूर है. खासकर सर्दियों में जब कुछ अनोखे इवेंट्स पूरे देश में आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं.

इन विंटर फ़ेस्टिवल में अलग-अलग संस्कृतियों, संगीत, खाने, और परंपराओं का एक अनोखा संगम देखने को मिलता है.

भारत के कुछ विंटर फ़ेस्टिवल तो बेहद शानदार होते हैं. इसका अनुभव एक बार ज़रूर लेना चाहिए. आइए भारत के कुछ ऐसे ही त्योहारों के बारे में जानते हैं.

1. पुष्कर मेला नवंबर में राजस्थान के पुष्कर में लगता है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा ऊंट मेला भी कहा जाता है. इस मेले में राजस्थान की अनोखी संस्कृति को करीब से देख सकते है.

2. मनाली विंटर कार्निवल जनवरी के महीने में मनाली में मनाया जाता है. यह फेस्टिवल बर्फ से ढंकी वादियों के बीच मनाया जाता है. इसमें लोक नृत्य, संगीत, स्कीइंग और हिमालय की ट्रैडिशन का मजा लिया जा सकता है.

3. मायलापोर फेस्टिवल चेन्नई के मायलापुर इलाके में जनवरी में होता है. इस फ़ेस्टिवल में तमिलनाडु की संस्कृति और लोक कला देखने को मिलती है.

4. रण उत्सव सर्दियों का सबसे मशहूर फ़ेस्टिवल है. इसे हर साल नवंबर से फरवरी तक मनाया जाता है. यहां ऊंट की सवारी, हस्तशिल्प और गुजराती खाने का लुत्फ उठाया जा सकता है.

5. फरवरी में जैसलमेर में यह मेला लगता है. इसमें राजस्थान की संस्कृति का शानदार प्रदर्शन होता है. ऊंट की सवारी, लोक नृत्य, संगीत और पारंपरिक कपड़ों की प्रतियोगिता इसकी खासियत है.

6. हॉर्नबिल फेस्टिवल नागालैंड का एक फ़ेमस फेस्ट है. ये फ़ेस्टिवल हर साल दिसंबर में मनाया जाता है. इसमें नागालैंड की संस्कृति को क़रीब से जानने का मौक़ा मिलता है.

7. यह त्योहार मेघालय के GAROS जनजाति का फसल कटाई उत्सव है. इसे नवंबर में 100 ढोल-नगाड़ों की गूंज, पारंपरिक डांस के साथ मनाया जाता है.