क्या ये बातें जानते है आप भगत सिंह के बारे में

Photos: Getty

भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब के लायलपुर जिले (अब पाकिस्तान में) के एक सिख परिवार में हुआ था. 

भगत सिंह ने अपने बचपन से ही स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेना शुरू कर दिया था. वे भारतीय स्वतंत्रता की लहर से प्रभावित थे और महात्मा गांधी के अहिंसात्मक तरीकों से अलग, सशस्त्र संघर्ष में विश्वास  रखते थे.

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लायलपुर में प्राप्त की और बाद में नेशनल कॉलेज में दाखिला लिया, जहाँ उन्होंने समाजवाद और क्रांति के विचारों को अपनाया.

1929 में, भगत सिंह और उनके साथी बटुकेश्वर दत्त ने संसद में बम फेंका. उनका मकसद विरोध प्रदर्शन करना था, जिससे वे अपनी आवाज़ उठा सकें. 

भगत सिंह को 1929 में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के दौरान भी निडरता का परिचय दिया और जेल में भूख हड़ताल की. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 24 मार्च 1931 को फांसी दी गई. उनकी उम्र उस समय केवल 23 वर्ष थी.