भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के रुद्राभिषेक का है  अत्यंत महत्व

भगवान शिव को समर्पित भीमाशंकर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.

-------------------------------------

भीमाशंकर मंदिर महाराष्ट्र के 5 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यह पुणे के पास भीमाशंकर अभ्यारण्य में स्थित है.

-------------------------------------

यह मंदिर भीमा नदी का उद्गम स्थल भी है. भीमा नदी को लोग पवित्र मानते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह नदी वास्तव में भगवान शंकर (शिव) के पसीने से बनी थी, जब उन्होंने राक्षस त्रिपुरासुर को हराया था. 

-------------------------------------

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की बहुत अधिक महत्वता है क्योंकि यहां पर शिवभक्त खुद लिंग का जलाभिषेक कर सकते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. 

-------------------------------------

भीमाशंकर मंदिर में महाशिवरात्रि पर पांच दिन का मेला लगता है और देश के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं. 

-------------------------------------

इस मंदिर में कार्तिक पुर्णिमा के दिन भी बहुत बड़ा उत्सव मनाया जाता है और कहा जाता है कि इसी दिन भगवान शिव मे त्रिपुरासुर को खत्म किया था. 

-------------------------------------

यहां पर गणेश चतुर्थी और दिवाली भी धूमधाम से मनाई जाती है और भक्तजन खास पूजा-पाठ कराने भीमाशंकर मंदिर आते हैं. 

-------------------------------------

भीमाशंकर मंदिर में आप रुद्राभिषेक और लघूरुद्र पूजा करा सकते हैं. यहां पर रुद्राभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

-------------------------------------