(Photos Credit: Grok/Pixabay)
दोस्ताना और याराना जैसी बॉलीवुड फिल्मों में आपने दोस्ती की कई मिसालें देखी होंगी.
लेकिन भोपाल के एक चोर ने दोस्ती की जो मिसाल पेश की है, उसे जानकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे.
दरअसल यह मामला भोपाल के टीटी नगर का है. यहां कुछ समय पहले एक बैंक मैनेजर की मृत्यु हो गई थी.
उस बैंक मैनेजर के पास 21 लाख रुपए की एक थार गाड़ी थी. सचिन गोखले नाम के बैंक मैनेजर के मरने के बाद वह गाड़ी लंबे वक्त तक उसके घर खड़ी रही.
गोखले की बिल्डिंग में एक सिक्योरिटी गार्ड काम करता था. और उसका भाई तुलसीराम वहां अकसर आता रहता था.
जब तुलसीराम को पता चला कि बैंक मैनेजर की मौत के बाद वह गाड़ी लावारिस खड़ी है तो वह उसे चुराकर ले गया.
उसने बिल्डिंग में उस वक्त तैनात सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि वह गाड़ी को गोखले के परिवार तक ले जा रहा है, जो दूसरे शहर में रहता है.
हालांकि जब घरवालों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की. और तुलसीराम को पकड़ लिया गया.
तब पुलिस को पता चला कि तुलसीराम चोरी की गाड़ी के बोनट पर केक काटकर अपने दोस्त का बर्थडे मना रहा था!