भूटान एक ऐसा देश है जो पूर्वी हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित है और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सबसे स्वच्छ देशों में से एक है.
भूटान “लैंड ऑफ़ द थंडर ड्रैगन” के नाम से भी जाना जाता है.
भूटान की सीमा भारत के सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश राज्यों से लगी हुई है.
बहुत से लोग इनकी प्राकृतिक सुंदरता की वजह से यहां की यात्रा करना पसंद करते है.
आइए जानें कि कम बजट में भूटान की यात्रा कैसे करें.
सबसे पहले आपको दिल्ली से नई जलपाईगुड़ी के लिए ट्रेन पकड़ना होगा, जिसके स्लीपर कोच का किराया ₹ 650 होता है.
नई जलपाईगुड़ी पहुंचने के बाद आप आपको वहां से हासीमार के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी पड़ेगी, जिसके स्लीपर कोच का किराया ₹ 150 होता है.
नई जलपाईगुड़ी से ट्रेन पकड़ कर हासिमार जाने में आपको करीब 3 घंटे लग जाएंगे. हासीमार पहुंचने के बाद आप वहां से जयगांव के लिए टैक्सी पकड़ लें. हासिमर से जयगांव जाने का किराया ₹ 30-40 होता है.
भारत का जयगांव और भूटान का फूएंशोलिंग भारत-भूटान के बॉर्डर पर हैं. इंडिया-भूटान के इसी बॉर्डर से सबसे ज्यादा इंडिया और भूटान में प्रवेश होता है.
भूटान बॉर्डर क्रॉस करके फूएंसोलिंग के इमीग्रेशन ऑफिस जाकर वहां से अपना परमिट बनवा लें.
परमिट बनवाने के बाद आप अपने टूर प्लान के अनुसार आप भूटान की राजधानी थिम्फू भी जा सकते हैं.
फूएंसोलिंग से थिम्फू जाने के लिए बस और टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होती है. थिम्फू जाने वाली बस का किराया ₹ 300-500 के आसपास होता है.
भूटान में खाने पीने का खर्च इंडिया से थोड़ा ज्यादा हो सकता है. फिर भी आपको भूटान में एक दिन में खाने-पीने का खर्च औसतन ₹ 500-700 से ज्यादा नहीं होगा.
भूटान में 2 लोगों के रहने के लिए ₹ 1500-2000 में एक बहुत अच्छा रूम मिल जाता है.