इन देशों में कार की बजाय साइकिल से चलते हैं लोग 

गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण से आजकल बहुत से देश परेशान हैं. 

लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां गाड़ी की बजाय साइकिल चलाना पसंद किया जाता है. 

नीदरलैंड अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली के लिए मशहूर है. डच सरकार अपने नागरिकों के बीच साइकिल चलाने को बढ़ावा देती है. 

डेनमार्क साइकिल परिवहन का एक बहुत लोकप्रिय साधन है. नागरिक कार या बाइक की तुलना में साइकिल चलाना पसंद करते हैं.

जर्मनी में साइकिल चलाना बहुत आम है. जर्मनी "ड्यूशलैंड टूर" जैसे साइकिलिंग प्रोग्राम्स भी होस्ट करता है. 

सबसे ज़्यादा तकनीक-प्रेमी देशों में से एक होने के बावजूद, जापान में रोज़ाना साइकिल चलाने वालों की संख्या बहुत ज़्यादा है. 

नॉर्डिक देशों का हिस्सा, स्वीडन में भी रोज़ाना साइकिल चलाने को बढ़ावा दिया जा रहा है.  

साइकिल चलाना बेल्जियम की संस्कृति का एक प्रमुख हिस्सा है और इसे उनका राष्ट्रीय खेल भी माना जाता है. देश ने एडी मर्कक्स जैसे कई प्रसिद्ध साइकिलिस्ट दिए हैं. 

चीन के पास लगभग 500 मिलियन साइकिलें हैं. चीनी शहरों में साइकिल चलाना परिवहन का एक बहुत ही आम साधन है.