पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क की बड़ी बातें

टेस्ला के सीईओ और ट्विटर चीफ एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी बातें कही.

मस्क ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी वास्तव में भारत के लिए सही काम करना चाहते हैं. वो नई कंपनियों को सपोर्ट करना चाहते हैं.

एलन मस्क ने कहा कि मैं पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन हूं.

मस्क ने कहा कि पीएम मोदी भारत की परवाह करते हैं. क्योंकि वो हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं और हम इसको करके भी दिखाएंगे.

टेस्ला सीईओ ने पीएम मोदी से मुलाकात को शानदार बताया. उन्होंने कहा कि पीएम ने कुछ साल पहले हमारी फैक्ट्री का दौरा किया था. कुछ समय से हम एक-दूसरे को जानते हैं.

मस्क ने कहा कि सस्टेनेबल एनर्जी के भविष्य के सभी तीनों आधार की भारत में बड़ी संभावनाएं हैं. भारत में इससे हम बिजली उत्पादन कर सकते हैं.

मस्क ने कहा कि हम भारत में स्टारलिंक ले जाने की सोच रहे हैं, जो कि दूर-दराज के इलाकों के लिए मददगार हो सकता है, जहां इंटरनेट नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी और जितनी जल्दी संभव होगा, उतनी जल्द करेंगे.

एलन मस्क जल्द भारत आएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी अगले साल भारत आने की योजना है.