(Photos: Getty)
कहते हैं ना कि हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और.
शायद ऐसा ही इस फिल्म के साथ हुआ. इसके ट्रेलर ने जो वादे किए, वो फिल्म पूरे नहीं कर पाई.
वैसे किसी फिल्म का फ्लॉप होना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन जब आप इसके बजट और कमाई को जानेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे.
हम बात कर हैं कन्नड फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म मार्टिन की. इसमें ध्रुव सारजा को लीड रखा गया था.
दरअसल फिल्म में इतना एक्शन भर दिया गया कि फिल्म कोई मजबूत स्टोरीलाइन नहीं पकड़ पाई.
यह फिल्म सिनेमा के पर्दे पर अक्टूबर 2024 को देखने को मिली थी. और उम्मीद की जा रही थी कि केजीएफ जैसा कुछ एक्शन भरा रहेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म को बनाने में ₹150 करोड़ का बजट लग गया.
तो वहीं फिल्म भारत में केवल ₹15 और विदेश में ₹5 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई.