इतिहास में कई सारे ऐसे झूठ बोले गए हैं जिन्हें बहुत लंबे समय तक लोग सच ही मानते रहे हैं.
कई सालों तक लोग सोचते थे कि पृथ्वी चपटी है.
रोसवेल यूएफओ हादसे को सच माना जाता है. लोग मानते हैं कि अभी भी एलियन और बाहरी दुनिया को लेकर उनसे चीजें छिपाई जाती हैं.
पिल्टडाउन मैन, वानरों और इंसानों के बीच लिंक माना जाता था. लेकिन बाद में पता चला कि ये एक एक जालसाजी था.
अपोलो मून लैंडिंग के बारे में लोगों को लगता था कि ये झूठ बोला गया था. हालांकि बाद में इसके सबूत दिए गए.
स्कॉटलैंड में लोच नेस मॉन्स्टर की कहानियां प्रचलित हैं. हालांकि, इसके होने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. यह एक मिथक है.
कहा जाता था कि प्राचीन मिस्र के मकबरे को जो भी परेशान करेगा उसकी मौत हो जाएगी. इसे फिरोन के अभिशाप से जोड़कर देखा जाता था.
कई समय तक माना गया था कि ट्रोजन युद्ध कभी नहीं हुआ. लेकिन फिर बाद में चलकर इसके पर्याप्त सबूत मिले.