ये है दुनिया की सबसे बड़ी जेल

(Photos Credit: Getty)

भारत समेत पूरी दुनिया में 190 से ज्यादा देश हैं. सभी देशों के अपने नियम-कानून हैं.

कुछ देशों के नियम-कानून काफी कड़े हैं. ऐसे देशों में सख्ती काफी की जाती है. वहीं कुछ देशों में कानून लचीले हैं,

अगर कोई नियम तोड़ता है तो उसे सजा मिलती है. पुलिस सबसे पहले अपराध करने वाले को जेल ले जाती है.

जेल में आरोपी और अपराधी को रखा जाता है. हर देश में जेलें हैं. भारत में भी हर जगह कई सारी जेलें हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी जेल कौन-सी है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. दुनिया भर में कई सारी बड़ी जेल हैं लेकिन सबसे बड़ी जेल फिलीपींस की न्यू बिलबिड जेल है. इससे काफी खतरनाक जेल में गिना जाता है.

2. दुनिया की सबसे बड़ी जेल न्यू बिलबिड जेल फिलीपींसके मंटिनपुला में बनी थी.  इस जेल का निर्माण 1940 में हुआ था.

3. न्यू बिलबिड जेल में दुनिया के सबसे खूंखार कैदी रहते हैं. इस जेल में एक साथ 28 हजार कैदी रहते हैं.

4. न्यू बिलबिड के बाद दुनिया की सबसे बड़ी जेल तुर्की की सिलिव्री जेल है. इस जेल में 22 हजार से ज्यादा कैदी रहते हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.