युवाओं को जरूर पढ़नी चाहिए बिल गेट्स की ये बातें?

(Photos Credit: Getty Images/Facebook)

बिल गेट्स ने युवाओं के लिए ऐसी बातों का जिक्र किया है जो शायद वे अच्छे से अच्छे स्कूल में न सीख पाएं. 

जीवन निष्पक्ष नहीं है इसे स्वीकार करें मतलब ज़िंदगी में अन्याय होता है, असमानताएं होती हैं. हर किसी को समान अवसर नहीं मिलते. 

लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि हम हार मान लें. इसकी आदत डाल लो और जीवन की चुनौतियों का सामना करो.

दुनिया आपकी आत्म-सम्मान की परवाह नहीं करती. दुनिया आपसे उम्मीद करती है कि आप कुछ बनें. कुछ हासिल करें, ताकि उसके बाद आप अपने बारे में अच्छा महसूस कर सकें.

आप स्कूल से बाहर निकलते ही कामयाब नहीं हो जाएंगे. आपको कामयाब होने के लिए, पहले दिल लगा कर मेहनत करनी होगी.

अगर आपको लगता है कि आपका टीचर सख्त है, तो अपने बॉस से मिलने का इंतजार करिए. उनका तो कार्यकाल भी खत्म नहीं होगा!

अगर आप गलती करते हैं, तो यह केवल आपकी गलती नहीं होती है. इन गलतियों से आप बहुत कुछ सीखते भी हैं.

जीवन सेमेस्टरों में नहीं बंटा रहता है. आपको गर्मियों की छुट्टियां नहीं मिलतीं. अपनी पहचान खोजने के लिए बहुत कम मौके मिलते हैं इसलिए हर मौके का सही से इस्तेमाल करें.

टीवी असली जिंदगी नहीं होती, असल जिंदगी टीवी से बहुत अलग है. यहां लोगों को कॉफी शॉप से निकलकर काम पर भी जाना होता है.

असल जिंदगी में हर किसा से अच्छा व्यवहार रखें. संभावना है कि उनमें से कोई भी आपके काम आ सकता है.