लग्जरी लाइफ जीते हैं बेल्लारी के रेड्डी ब्रदर्स

कर्नाटक के बेल्लारी के रेड्डी ब्रदर्स जनार्दन रेड्डी, करुणाकर रेड्डी और सोमेशेखर रेड्डी सियासत के साथ अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी फेमस हैं.

रेड्डी ब्रदर्स को गाड़ियों का शौक है. उनके पास रोल्स रॉयस, रेंज रोवर, लैंड रोवर, मर्सिडीज बेंज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां है.

साल 2011 में सीबीआई की छापेमारी में उनके घर से एक बेशकीमती सिंहासन मिला. इसकी कीमत 2.2 करोड़ आंकी गई. 

रेड्डी ब्रदर्स के घर में बार, मसाज पार्लर, होम थियेटर और बम शेल्टर भी मिला. इसके अलावा सोने के प्लेट, चम्मच, चाकू, कप, बर्तन, ऐशट्रे और लाइटर मिला.

रेड्डी ब्रदर्स के घर से सोने के 600 ब्रेसलेट्स, 300 ईयररिंग और 1200 अंगूठियां मिलीं.

रेड्डी ब्रदर्स ने बेटी की शादी में 500 करोड़ रुपए खर्च किए. इसके अलावा उन्होंने तिरुपति मंदिर में डायमंड से जड़ा 43 करोड़ का नेकलेस चढ़ाया था.

रेड्डी ब्रदर्स की सियासत में भी अच्छी पकड़ है. उन्होंने कल्याण राज्य प्रगति पक्ष नाम से पार्टी बनाई है.

कर्नाटक के कल्याण क्षेत्र की करीब 40 सीटों पर रेड्डी ब्रदर्स की अच्छी पैठ है. तीनों भाई विधायक रह चुके हैं. जबकि जनार्दन रेड्डी मंत्री भी रहे हैं.

साल 2001 में 10 लाख रुपए से रेड्डी ब्रदर्स ने ओबुलापुरम माइनिंग कंपनी शुरू की.

लौह अयस्क की कीमत तीन गुना बढ़ने से अगले 5 साल में कंपनी का टर्नओवर 3 हजार करोड़ रुपए हो गया.