ऐसे लें ट्रेन के जनरल डिब्बे में रिजर्वेशन जैसी सुविधा

रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है.

हर दिन लाखों लोग ट्रेन में एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं.

ऐसे में आप ट्रेन में जनरल डब्बों में भी रिजर्वेशन जैसी सुविधा ले सकते हैं.

रेलवे में बढ़ती भीड़ को देखते हुए बायोमेट्रिक टोकन मशीन लॉन्च की गई है.

बायोमेट्रिक टोकन सिस्टम से जनरल डब्बों में भी आरक्षण जैसी सुविधा ले सकते हैं.

अभी तक ये मशीन कम जगह लगाई गई है. जिसमें साउथ सेंट्रल रेलवे का सिकंदराबाद स्टेशन शामिल है.

इसके लिए यात्री को अपनी यात्रा से पहले बायोमेट्रिक मशीन से टिकट लेना पड़ता है.  

जैसे मेट्रो में होता है ठीक ऐसे ही आपको अपने सफर की जानकारी देते हुए मशीन पर अंगूठा लगाना होता है.

इस जानकारी के हिसाब से मशीन से आप टोकन जनरेट कर सकते हैं.

इस टोकन पर आपको अपने जनरल डिब्बे का नंबर और सीरियल नंबर दिया जाएगा.