घर की किसी जगह या कॉर्नर पर अक्सर चिड़िया या अन्य पक्षी घोंसला बना लेते हैं. ये आपको शुभ और अशुभ संकेत देते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
पक्षी या चिड़िया अक्सर अपना घोंसला ऊंची जगह पर बनाना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार यह घर में भी अपना बसेरा बना लेते हैं.
अगर कभी घर में चिड़िया घोंसला बना ले तो इसे शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है.
घर पर चिड़िया का घोंसला मिलना ज्योतिष के अनुसार अच्छा और फलदायक माना जाता है. इससे जीवन में सफलता के अवसर बनते हैं.
वहीं कबूतर का घोंसला भी काफी शुभ माना जाता है. कबूतर का संबंध मां लक्ष्मी से होता है. इस वजह से उसका घोंसला भी अच्छे संकेत लाता है.
घर में चिड़िया का घोंसला होने से सकारात्मकता आती है और निगेटिव एनर्जी दूर होती है.
मां लक्ष्मी की कृपा उस घर पर बनी रहती है जिस घर में गौरैया या कोई अन्य चिड़िया का घोंसला होता है. यह धन लाभ के संकेत देता है.
लेकिन अगर घर में चमगादड़ अपना बसेरा बना लेता है तो यह अच्छा नहीं माना जाता है. यह किसी बुरी घटना का संकेत हो सकता है.