Images Credit: Facebook
उत्तर प्रदेश में बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मुसलमानों को लेकर अजीब डिमांड की है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में एक अलग विंग बनाने की मांग की.
केतकी सिंह ने कहा कि मुस्लिमों को होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा के अवसर पर समस्याएं होती हैं. ऐसे में जब इलाज की बात आएगी तो उसमें भी उनको दिक्कत हो सकती है.
विधायक ने कहा कि ऐसे में वह मुख्यमंत्री से यह मांग करती हैं कि मेडिकल कॉलेज में अलग विंग बनाई जाए, ताकि वहां मुसलमान अपना इलाज करा सकें.
केतकी सिंह बलिया जिले के बांसडीह विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं.
केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को हराया है.
केतकी सिंह ने बी. कॉम की डिग्री हासिल की है. उन्होंने टाउन डिग्री कॉलेज बलिया से ग्रेजुएशन किया है.
केतकी सिंह की कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. उनके ऊपर कोई कर्ज नहीं है.
माई नेता डॉट इंफो के मुताबिक बीजेपी विधायक केतकी सिंह के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
केतकी सिंह ने बांसडीह विधानसभा सीट से पहली बार बीजेपी को जीत दिलाई है.