image

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में ये चेहरे शामिल

gnttv com logo

(Photo Credit: PTI)

PTI04 14 2 1744919257

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. इसको लेकर मंथन जारी है. आइए जानते हैं अध्यक्ष की रेस में कौन-कौन चेहरे शामिल हैं.

PTI04 12 2 1744918841

जेपी नड्डा जनवरी 2020 से ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पार्टी संविधान के मुताबिक नड्डा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो गया, लेकिन लोकसभा चुनाव समेत कई अन्य चुनावों के मद्देनजर उनका कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया.

PTI04 01 2 1744919472

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल है. वह 4 बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. शिवराज 13 साल की उम्र में RSS से जुड़ गए थे.

image

सुनील बंसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं. सुनील बंसल की संघ से नजदीकी के साथ-साथ संगठन में भी अच्छी पकड़ है.

PTI03 11 2 1744919611

धर्मेंद्र प्रधान वर्तमान में केंद्रीय शिक्षा मंत्री हैं. इनका नाम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर काफी पहले से लिया जा रहा है. इसकी वजह है उनका आरएसएस वाला बैकग्राउंड और उनकी जबरदस्त संगठन क्षमता है.

PTI03 26 2 1744919700

प्रह्लाद जोशी अभी केंद्रीय मंत्री हैं. बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में इनके नाम की भी चर्चा है. प्रह्लाद जोशी आरएसएस से होते हुए भाजपा सरकार में मंत्री बने हैं.

image

बीएल संतोष के नाम की भी चर्चा बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हो रही है. बीएल संतोष कर्नाटक से आते हैं और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक हैं.

image

बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सीटी रवि की भी चर्चा हो रही है. बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि कर्नाटक में बीजेपी के एक बड़े नेता हैं.

image

भूपेंद्र यादव अभी केंद्रीय मंत्री हैं. संघ का बैकग्राउंड और बेहतरीन संगठन क्षमता की वजह से बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर इनका नाम भी चर्चा में है.

PTI12 22 2 1744920052

 जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, स्मृति ईरानी, झारखंड के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास, वानति श्रीनिवासन जैसे नामों की भी चर्चा बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर की जा रही है.