ऑफिस बनाने पर सैकड़ों करोड़ खर्च

47 साल के बाद कांग्रेस ने अपना मुख्यालय बदल लिया है. इसे इंदिरा गांधी भवन के नाम से जाना जाएगा.

15 जनवरी को सोनिया गांधी ने इस मुख्यालय का उद्घाटन किया. यह मुख्यालय नई दिल्ली में कोटला रोड पर है.

बीजेपी का मुख्यालय नई दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर है. इस ऑफिस का उद्घाटन साल 2018 में हुआ था.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपना नया मुख्यालय बनाया है. लेकिन आपको बताते हैं कि किसका मुख्यालय भव्य है.

कांग्रेस और बीजेपी मुख्यालय 500 मीटर की दूरी पर हैं. बीजेपी ने साल 2018 में मुख्यालय बदला था, जबकि कांग्रेस ने 2025 में नए मुख्यालय का उद्घाटन किया है.

कांग्रेस के मुख्यालय को बनाने में 252 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. जबकि कमलनाथ का दावा था कि बीजेपी मुख्यालय को बनाने में 700 करोड़ खर्च हुए हैं.

कांग्रेस के मुख्यालय इंदिरा भवन में 6 फ्लोर हैं. ये इको-फ्रेंडली इमारत है. जबकि बीजेपी मुख्यालय की मुख्य इमारत 7 मंजिला है.

कांग्रेस का मुख्यालय 1.82 एकड़ में फैला है. जबकि बीजेपी का मुख्यालय 2 एकड़ में फैला है.

इंदिरा भवन में बड़े मीटिंग हॉल के साथ लाइव टेलीकास्ट की सुविधा है. बीजेपी मुख्यालय भी आधुनिक सुविधाओं से लैस है.