बिल्ली का रास्ता काटना  शुभ है या अशुभ?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

बिल्ली के रास्ता काटने को लोग अशुभ मानते हैं. 

कुछ लोग तो बिल्‍ली अगर उनका रास्‍ता काट दे तो वे अपना रास्ता बदल देते हैं. 

उनका मानना है कि ये अशुभ होता है और इससे कुछ बुरा हो सकता है. 

कहा जाता है कि अगर काली बिल्ली रास्ता काट दे तो कुछ अनहोनी जरूर होती है. 

कुछ लोग इसे केवल अंधविश्वास से जोड़कर देखते हैं. 

बिल्लियों से जुड़े ये मिथ केवल भारत ही नहीं दुनियाभर में प्रचलित हैं. 

इसके पीछे का सही कारण ये माना जाता है कि पहले के समय में बिजली नहीं होती थी ऐसे में रास्ते में कोई भी आहट होने पर लोग रुक जाते थे.

कुछ लोग इसलिए अपना रास्ता बदल लेते थे कि कहीं कोई जंगली जानवर तो नहीं.

लेकिन कुछ समय बाद लोगों ने इसे काली बिल्ली से जोड़ दिया.