इस देश में होती है मोटे लड़कों की डिमांड

(Photos Credit: Getty)

जिम जाना, बॉडी बनाना, वजन घटाना... लड़कियों को रिझाने के लिए लड़के क्या नहीं करते. 

कई लड़कों के लिए तो वज़न घटाना एक बड़ी चुनौती होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा देश भी है जहां मोटे लड़कों की ज्यादा डिमांड होती है? 

दरअसल इस देश का नाम है इथियोपिया. यहां के बोदी कबीले में मोटे लड़कों की डिमांड होती है. 

बोदी कबीला इथियोपिया की ओमो घाटी में रहता है. यहां पुरुष या तो नग्न रहते हैं या कमर पर एक पट्टा बांधकर रहते हैं. 

इस कबीले की आबादी करीब 10,000 है. ये लोग अपनी अलग भाषा और संस्कृति को बहुत सहेजकर रखते हैं. 

बात अगर मोटे लड़कों की करें तो यहां हर साल काएल नाम का समारोह होता है. काएल हर साल जून या जुलाई में होता है, जिसे नए साल की शुरुआत माना जाता है

इसमें पुरुष छह महीने तक खूब खाकर और शहद पीकर खुद को मोटा करते हैं. इस दौरान वो शारीरिक संबंधों से भी दूर रहते हैं. इसका मकसद है खुद को पूरी तरह समारोह के लिए समर्पित करना. 

जो सबसे मोटा होता है, उसे कबीले का  हीरो माना जाता है. उसे सबसे खूबसूरत लड़की से शादी का मौका मिलता है. बोदी में लंबी कमर वाली लड़कियों को खूबसूरत माना जाता है.

दरअसल बोदी समुदाय में मोटापा ताकत और समृद्धि का प्रतीक है. ये दुनिया के बाकी हिस्सों से उलट है, जहां पतला होना ज़्यादा पसंद किया जाता है.