(Photo Credit: Getty/AP)
कहा जाता है कि बल्लेबाज जहां अपनी टीम को मैच जिताता है, वहीं गेंदबाज अपनी टीम को टूर्नामेंट जिताता है.
आज जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में ऐसे ही गेंदबाज की परिभाषा बन गए हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक खास लिस्ट में उनका नाम नहीं है.
जसप्रीत बुमराह का नाम उन चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में नहीं है जिन्होंने खेल के चारों फॉर्मैट में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
दरअसल इस लिस्ट में चौथा और सबसे नया नाम पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी का है.
शाहीन ने अपने करियर में 328 विकेट लिए हैं. इनमें 116 टेस्ट में, 112 वनडे में और 100 टी20 में.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 546 विकेट लिए. इसमें 101 टेस्ट में, 338 वनडे में और 107 टी20 में.
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते हैं. वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
शाकिब अल हसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 712 विकेट लिए. जिसमें 246 विकेट टेस्ट में, 317 वनडे में और 149 टी20 में .
लिस्ट में टॉप पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स में 744 विकेट लिए हैं.
टिम साउदी ने 389 विकेट टेस्ट में, 221 विकेट वनडे में और 134 विकेट टी20 में लिए हैं.