आर्मी कैंटीन में कितनी सस्ती मिलती है शराब?

(Photos: Unsplash/Pexels)

शराब पीने के शौकीन शराब के ठिकाने खोज ही लेते हैं. शराब की खोज में लोग जाने कहां से कहां चले जाते हैं.

शराब के शौकीनों को शराब के बारे में अच्छी-खासी जानकारी होती है. कहां पर सस्ती शराब मिलेगी, ये भी पता होता है.

वैसे तो शराब की कीमत हर जगह एक जैसी ही होती है लेकिन आर्मी कैंटीन में शराब सस्ती मिलती है.

आम दुकानों से आर्मी कैंटीन में शराब कितनी सस्ती मिलती है? इस बारे में एक नजर डालते हैं.

1. आर्मी कैंटीन में ग्रोसरी, फर्नीचर से लेकर शराब भी मिलती है. ये सभी सामान काफी सस्ते में मिल जाते हैं.

2. आर्मी कैंटीन आम लोगों के लिए नहीं होती है. कैंटीन में आर्मी वाले ही सामान ले सकते हैं.

3. आर्मी कैंटीन में ब्रांडेड शराब मिलती है. यहां मिलने वाली शराब की कीमत भी बाजार से कम होती है.

4. आर्मी कैंटीन में मिलने वाली शराब पर 50 फीसदी डिस्काउंट मिलता है. यानी बाजार से आधे दाम में मिलती है.

5. आर्मी कैंटीन में शराब तो सस्ती मिलती ही है. इसके अलावा बियर भी काफी सस्ती मिलती है.

6. आर्मी कैंटीन में 100 रुपए वाली बियर 50 रुपए में मिल जाएगी. वहीं 2 हजार रुपए वाली व्हिस्की 1000 रुपए में मिल जाएगी.

7. बाजार की शराब से आर्मी कैंटीन की शराब ज्यादा अच्छी होती है. इसकी क्वालिटी काफी अच्छी रहती है.