बुद्ध पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये उपाय, बढ़ेगा धन-धान्य

Photo Credits: Unsplash

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन पूर्णिमा मनाई जाती है. इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.

शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए हर साल वैशाख पूर्णिमा के दिन बुद्ध जयंती मनाई जाती है. 

इस दिन भगवान बुद्ध की उपासना की जाती है. इस अवसर पर लोग पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं. साथ ही पूजा-पाठ और दान-पुण्य करते हैं.

अब ऐसे में बुद्ध पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिसे करने से जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान-ध्यान करें और पूजा स्थान को साफ करें. बुद्ध पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें और मां लक्ष्मी को दीप, धूप, नैवेद्य, फल, फूल आदि अर्पित करें. इस दिन "ॐ श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नमः" मंत्र का जाप करें.

अगर आपकी तरक्की में किसी प्रकार की कोई रुकावट आ रही है, तो बुद्ध पूर्णिमा के दिन तुलसी की विधिवत पूजा-पाठ करें. इससे लाभ हो सकता है. 

पीपल का पेड़ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रिय वृक्ष माना जाता है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन, पीपल के पेड़ की पूजा करें और उस पर जल, दूध और घी अर्पित करें.

अगर आप कार्यक्षेत्र में मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो बुद्ध पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को मिश्री और दही का भोग लगाने से लाभ हो सकता है. 

बुद्ध पूर्णिमा के दिन रात्रि में चंद्रदेव को दूध में चीनी और चावल मिलाकर अर्घ्य दें. साथ ही मां लक्ष्मी को कौड़ियां अर्पित करें. इससे व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है.