(Photos Credit: Unsplash)
नये घर में शिफ्ट हुई है या फिर नया घर बनवा रही हैं या वही एक-सा बेडरूम दिखकर बोर हो गई है और अपने बेडरूम के इंटीरियर में कुछ बदलाव करना चाहती हैं.
हम आपको बताने वाले हैं कुछ आसान से टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने बेडरूम को एक नया लुक दे सकती है.
इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे की बेडरूम बड़ा हो या छोटा इसे सही तरीके से सजाना बहुत जरूरी है.
बेडरूम सजाते समय दीवारों के रंग, कमरे का आकार, मौसम और आपकी सोच भी निर्भर करती है.
बेड को सजाने के लिए डेकोरेटिव तकिये, अच्छी सुंदर चादर, चिक और शम्स का इस्मेमाल करें.
पांव के नीचे चादर से मेल खाते हुए ब्लैंकेट रखें, जो आपके बेड को अलग तरह की लुक प्रदान करगी.
आप एक दीवार पर अपने परिवार की तस्वीरें अलग-अलग तरह से शेप बनाकर लगा सकते हैं.
आजकल स्केंटेड कैंडल्स का चलन है. आप बेडरूम में कैंडल्स लगा सकते हैं.
ऑनलाइन वॉल आर्ट मंगवाकर कमरे में लगा सकते हैं. यह रूम को अलग लुक देता है.
साइड टेबल पर कुछ डेकोरेटिव आइटम या फ्लावर पॉट रखें इससे कमरा सुंदर दिखेगा.