नजर दोष हटाने के आसान और कारगर उपाय

(Photos Credit: Pexel/Pinterest)

अक्सर हम सब अपने घरों में नजर दोष यानी 'बुरी नजर' के बारे में सुनते हैं और बहुत बार तो दादी-नानी हमारे सिर से नजर दोष हटाने के लिए कुछ टोटके भी करती हैं. 

ऐसा माना जाता है कि जब किसी को बुरी नजर लगती है, तो इसका असर आपके स्वास्थ, रिश्तों, और आपके तरक्की पर भी पड़ता है. 

लेकिन आपको इन चीजों से घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है! आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिनसे आप तुरंत नजर दोष को दूर भगा सकते हैं. 

नमक को शुद्धता का प्रतीक माना जाता है. एक चुटकी नमक लेकर नजर दोष वाले व्यक्ति के ऊपर घुमाएं और फिर इसे घर के बाहर फेंक दें. माना जाता है कि ऐसा करने से उस व्यक्ति की बुरी नजर उतर जाती है.  

लौंग को नेगटिव एनर्जी हटाने में मददगार माना जाता है. लौंग को जलाकर उसका धुआं उस व्यक्ति को दें जिसे नजर लगी है या घर के चारों ओर फैलाएं. यह नजर दोष को दूर रखने में मदद करती है. 

खाने के बाद बचा हुआ पानी लेकर नजर दोष वाले व्यक्ति के चारों ओर घुमाएं और गर्म तवे पर डाल दें. माना जाता है की उठने वाली भाप बुरी नजर को खत्म करने में मदद करती हैं. 

आपने अक्सर देखा होगा की भारत में बच्चों के जन्म के कुछ महीनों बाद उनके सर के बालों को हटा दिया जाता है. जिसे मुंडन संस्कार भी कहा जाता है. इसके पीछे की मान्यता यह है की बच्चों के बाल को शुद्ध और पवित्र होते है. जिससे नेगटिव एनर्जी जल्दी आकर्षित होते हैं.

वहीं, नजर दोष से बचने के लिए बच्चे या बड़ों के पैर में काले धागे को बांधें. यह बुरी ऊर्जा को दूर रखता है.

हल्दी को पानी में मिलाकर घर के कोनों में छिड़कें. यह नेगटिव एनर्जी को दूर रखने में मदद करता हैं.

सुबह-शाम घर में कपूर जलाने से बुरी नजर का असर खत्म होता है और पॉजिटिविटी आती है. 

एक नारियल को नज़र दोष वाले व्यक्ति के सिर के ऊपर घुमाकर किसी बहते पानी में प्रवाहित करें. यह तुरंत असर दिखाता है.