ये मछली आपको बना सकती है लखपति

क्या आप भी कम लागत लेकिन ज्यादा कमाई वाला कोई बिजनेस, वो भी घर बैठे शुरू करना चाहते हैं?

इसके लिए गोल्ड फिश फार्मिंग आपके लिए अच्छा ऑपशन है.

Gold Fish फार्मिंग से आप कम लागत में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.

इन दिनों कई घर में गोल्ड फिश रखने का एक ट्रेंड सा चल पड़ा है. आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.

Gold Fish फार्मिंग शुरू करने के लिए करीब 1 लाख से 2.50 लाख रुपये की जरूरत होती है.

बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 100 वर्ग फुट का एक्वेरियम खरीदना होगा.

एक्वेरियम की कीमत 50 से 60 हजार के आसपास हो सकती है.

इसके अलावा उसके आर्टिफिशियल प्लान्ट्स, फाउनटेन आदि वगैरह लगाने के लिए 50 हजार और खर्च करने पड़ेंगे.

इसके अलावा गोल्ड फिश फॉर्मिंग सीड (छोटी मछलियां) का भी इंतजाम करना होगा.

सीड खरीदते समय ध्यान रखें कि फीमेल और मेल का रेश्यो 4:1 होना चाहिए.

सीड डालने के करीब 4 से 6 महीने बाद ये बेचने के लिए तैयार हो जाएंगी.

एक गोल्ड फिश की कीमत मार्केट में 2500 से लेकर 30,000 तक होती है.