गांव की महिलाएं कर सकती हैं ये बिजनेस, होगी लाखों  में कमाई

गांवों में रहने वाली महिलाएं बहुत मेहनती होती हैं. घर-परिवार और खेतों में वे खूब मेहनत करती हैं. 

अगर गांव में रहने वाली महिलाएं चाहें तो घर से ही अच्छा बिजनेस कर सकती हैं.

गांवों में महिलाओं के हाथों में बहुत से हुनर होते हैं जिन्हें वे अपने बिजनेस आइडिया में बदलकर लाखों कमा सकती हैं. 

आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 बिजनेस आइडिया, जिन्हें गांवों में रहने वाली महिलाएं या लड़कियां आसानी से कर सकती हैं. 

सबसे पहले हैं अचार का बिजनेस. गांवों में फल और सब्जियां खूब उगते हैं और महिलाएं अपने घर में ही तरह-तरह के अचार बनाकर बाजार में बेच सकती हैं. 

दूसरा आइडिया है पापड़ का बिजनेस. गांव में महिलाएं दाल के अलावा साबुदाना, चावल और तो और आलू के पापड़ बनाकर भी शहर में बेच सकती हैं.

तीसरा बिजनेस आइडिया है दाल की वड़ी. गांवों में महिलाएं मौसम के हिसाब से अलग-अलग दालों की वड़ी बनाती हैं. वे इन्हें मार्केट भी कर सकती हैं. 

चौथा आइडिया है घी का बिजनेस. गांव में लगभग हर घर में गाय-भैंस होती हैं. महिलाएं देसी घी का अच्छा बिजनेस कर सकती हैं. 

पांचवां आइडिया है नमकीन का बिजनेस. गांवों में महिलाएं तरह-तरह के नमकीन घर में बनाकर और पैक करके शहरों में बेच सकती हैं.