इन देशों में भारत से बहुत कम है सोने का दाम

हमारे देश में सोने और चांदी के दाम पिछले कुछ समय में बहुत तेजी से बढ़े हैं. 

खासकर कि गोल्ड का दाम अब 60 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है और ऐसे में, हर किसी के लिए सोना खरीदना आसान नहीं है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि कई ऐसे देश हैं जहां गोल्ड का रेट भारत से कम है.

आपको बता दें कि दुबई सिर्फ अपनी हाई-राइज बिल्डिंग नहीं बल्कि सोने की अच्छी क्वालिटी और सस्ते दामों के लिए भी फेमस है. दुबई और भारत में सोने के दामों में लगभग 7-8 हजार रुपए का अंतर होता है. 

दुबई के बाद सस्ते गोल्ड के लिए थाईलैंड बहुत फेमस है. थाईलैंड का चायना टाउन दुनियाभर में गोल्ड ज्वेलरी के नाम से मशहूर है. थाईलैंड और भारत में गोल्ड के दामों में लगभग 15 हजार रुपए का अंतर है. 

कंबोडिया भी अपने सोने के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां भी सोने का दाम भारत से लगभग 15000 रुपए कम है.

बात सोने की करें तो हॉन्गकॉन्ग भी पीछे नहीं है. यह दुनिया में सबसे एक्टिव गोल्ड ट्रेडिंग के लिए जाना जाता है. यहां सोने का दाम भारत से 10 से 15 हजार रुपए तक कम है. 

स्विट्जरलैंड भी सिर्फ स्विस बैंक नहीं बल्कि गोल्ड के लिए भी फेमस है. यहां भी आपको भारत से लगभग 10-12 हजार तक के कम दाम में गोल्ड मिल जाएगा.