ऐसे खरीदें चांद पर जमीन

By-GNT Digital

चांद पर आशियाना बनाने का सपना भला कौन नहीं देखता. आपने भी सभी ना कभी सोचा होगा कि जांच पर थोड़ी जमीन होती तो क्या कहने थे. 

अगर आप चांद पर जमीन खरीदना चाहते हैं तो https://lunarregistry.com पर ऑनलाइन जमीन खरीद सकते हैं. 

समय-समय पर इसके लिए डिस्काउंट भी दिया जाता है. आप अपने मन मुताबिक यहां जमीन खरीद सकते हैं. 

यहां आपको चांद के कई एरिया जैसे बे ऑफ रैन्बो, लेक ऑफ ड्रीम, सी ऑफ वैपोर्स, सी ऑफ क्लाउड्स जैसे नाम दिखेंगे. इनमें से किसी में भी आप जमीन खरीद सकते हैं. 

इस वेबसाइट से जमीन खरीदने के बाद आपको उसके पूरे दस्तावेज मिलते हैं. जमीन खरीदने के बाद आपको सर्टिफिकेट और रजिस्ट्री भी मिलती है. 

चांद पर जमीन की कीमत भारत के किसी भी हिस्से से काफी कम है. चांद पर जमीन की कीमत 34 डॉलर प्रति एकड़ के करीब है. भारतीय करेंसी के हिसाब से यह कीमत 2500 के आसपास होती है. 

आप जमीन के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड ही नहीं Apple Pay और Bitcoin से भी भुगतान कर सकते हैं. 

अगर आप चांद पर जमीन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डॉलर में ही भुगतान करना होगा. आप चाहें तो अपने मुद्रा डॉलर में कनवर्ट करा सकते हैं. अगर 500 एकड़ से अधिक जमीन खरीदना चाहते हैं तो आपको EMI की सुविधा भी मिलेगी. 

यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जमीन खरीदने के बाद उस पर किसी भी तरह का दावा नहीं कर सकेंगे. 

 साल 1967 में 104 देशों ने एक समझौता पर हस्ताक्षर किए थे. जिसके तहत चांद, तारे सहित अन्य अंतरिक्ष की चीजें किसी एक देश की संपत्ति नहीं हैं. कोई भी इन पर दावा नहीं कर सकता. भारत भी इस समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है.