(Photos credit: Unsplash /Pixabay)
आज के समय में मोबाइल शौक के साथ-साथ हर किसी की जरूरत बन गया है.
हर किसी की चाहत होती है कि उसके हाथ में महंगा स्मार्टफोन हो. चाहे उसके लिए उधार ही क्यों ना लेना पड़े.
स्मार्टफोन खरीदने के लिए कुछ लोगों के पास पैसे नहीं होते तो वे ईएमआई पर फोन खरीदते हैं.
ईएमआई से फोन तो आ जाता है लेकिन कई लोग ईएमआई से स्मार्टफोन खरीदते समय कई सारी गलतियां कर देते हैं.
अगर आप भी ईएमआई पर फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इन बातों को ध्यान जरूर रखें.
1. ईएमआई पर फोन लेने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें. फोन खरीदने के लिए बेस्ट डील की तलाश करें. जहां ईएमआई पर अच्छी डील मिले, वहां से फोन खरीदें.
2. ईएमआई पर स्मार्टफोन लेने से पहले अपना बजट तय कर लेना चाहिए. ये ध्यान रखना है कि ईएमआई आपके मासिक बजट में आराम से फिट हो ताकि उसे भरते समय कोई दिक्कत ना हो.
3. ईएमआई पर फोन खरीदते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि नो-कॉस्ट का ऑप्शन मिल रहा है या नहीं. नो-कॉस्ट ऑप्शन का मतलब है, फोन की कीमत के अलावा कोई एक्सस्ट्रा पैसा नहीं देना होगा.
4. फोन खरीदते समय ईएमआई के डाक्यूमेंट्स को अच्छी तरह से पढ़ लें. जल्दबाजी में किसी भी दस्तावेज पर साइन ना करें.
5. ईएमआई पर स्मार्टफोन लेते समय फाइनेंस के साथ फोन का इंश्योरेंस भी जरूर लें. इंश्योरेंस ना लेने पर बाद में आपको परेशानी हो सकती है.
6. ईएमआई पर फोन खरीदना बहुत लोगों को सही लगता है और कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आता है. ईएमआई पर मोबाइल खरीदें तो इन सभी बातों का ध्यान जरूर रखें.