दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगा C-295 विमान, जानें खासियत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक समारोह में भारतीय वायुसेना को C-295 टैक्टिकल मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन सौंपा.

C-295 विमान 480 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 11 घंटे तक उड़ सकता है.

C-295 एयरक्राफ्ट की माल ढोने की क्षमता 5 से 10 टन की है, यानी 70 सैनिकों और पूरे बैटल लोड के साथ 50 पैराट्रूपर को आसानी से ले जा सकती है.

C-295 विमान के पीछे रैम्प डोर बनाया गया है, जो सैनिकों या सामान की तेजी से लोडिंग और ड्रॉपिंग कर सकता है.

C-295 का इस्तेमाल फिक्स्ड विंग विमानों और हेलीकॉप्टरों में हवा में ईंधन भरने के लिए किया जा सकता है. 

C-295 विमान हर तरह की हवाई पट्टी पर उतरने में सक्षम है. इसमें आटो रिवर्स क्षमता है, जो 12 मीटर चौड़े यानी संकीर्ण रनवे पर 180 डिग्री मुड़ने में सक्षम है. 

C-295 विमान में हथियार और बचाव प्रणाली लगाने की जगह. दोनों विंग्स के नीचे तीन-तीन या फिर इनबोर्ड पाइलॉन्स हो सकते हैं. जिसमें 800 किलोग्राम के हथियार लगाए जा सकते हैं.

C-295 विमान पैराशूट के सहारे सैनिकों को उतारने और सामान गिराने में उपयोगी हो सकता है. इसका इस्तेमाल हादसे के पीड़ितों को निकालने के लिए भी किया जा सकता है.

C-295 विमान विशेष अभियानों के साथ आपदा की स्थिति और समुद्री तटीय क्षेत्रों में गश्ती कार्यों को पूरा करने में सक्षम है.