इन फूलों से भी बनता है शराब

Image Credit: Meta AI

भारत में कई फलों और फूलों से शराब बनाई जाती है. इसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि शराब बनाने में किन फलों और फूलों का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit: Meta AI

भारत में कई तरह की शराब बनाई जाती है. इसमें बीयर, ब्रांडी, रम, वोदका, व्हिस्की, वाइन जैसी चीजें शामिल हैं.

Image Credit: Meta AI

भारत में कई जगहों पर अलग-अलग तरीके से शराब बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. ये पारंपरिक शराब अक्सर स्वदेशी ज्ञान और तरीकों का इस्तेमाल करके बनाई जाती है.

Image Credit: Meta AI

भारत में कई जगहों पर देशी शराब बनाने के लिए फूलों और फलों का इस्तेमाल किया जात है. बिहार, झारखंड, ओडिशा, यूपी जैसे राज्यों में महुआ से शराब बनाई जाती है.

Image Credit: Meta AI

महुआ का शराब घुटनों में दर्द होने पर इलाज के काम आता है. इसकी मालिश से हड्डियों को फायदा होता है. दांतों में दर्द होने पर इसे लगाया जाता है.

Image Credit: Meta AI

महुआ के शराब में औषधीय गुण होते हैं. ये जोड़ों में सूजन को कम करने में मदद करता है.

Image Credit: Meta AI

वाइन भी कई फूलों से बनता है. जैसे रोडो वाइन बुरांश के पेड़ (रोडोडेंड्रोन आर्बोरियम) के फूलों से बनता है. ये हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है, विशेष रूप से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पाया जाता है.

Image Credit: Meta AI

गुलाब, चमेली और लैवेंडर की पंखुड़ियों से भी वाइन बनाई जाती है. यह स्वादिष्ट और सुगंधित होता है.

Image Credit: Meta AI

इसके अलावा भारत में फलों से भी शराब बनाई जाती है. इसमें सेब, अंगूर ,जामुन और चेरी के फल शामिल हैं. कई जगहों पर आदिवासी चावल से बीयर बनाते हैं.

Image Credit: Meta AI