अगर युद्ध वाला टैंक खरीद ले कोई तो क्या करेगी सरकार?

Photos: Pixabay

हरे रंग की विशाल तोप, या टैंक युद्ध के बेहतरीन हथियारों में से एक है. 

इन वाहनों की उम्र तो लंबी होती ही है, यह रेगिस्तानों से लेकर जंगलों तक कई मुश्किल रास्तों पर चल सकते हैं. 

लेकिन क्या हो अगर कोई इंसान इनकी खूबियों से इम्प्रेस होकर एक टैंक खरीदना चाहे. 

दरअसल, अमेरिका के कई राज्यों में टैंक खरीदा जा सकता है लेकिन भारत में यह गैर-कानूनी है. 

आर्म्स एक्ट (Arms Act 1959) में इसे साफ तौर पर गैर-कानूनी बताया गया है. 

आर्म्स एक्ट के अनुसार, भारत के किसी भी आम नागरिक के लिए सैन्य हथियारों को रखना या खरीद-फरोख्त करना गैर-कानूनी है. 

इन हथियारों में टैंक भी शामिल है. यानी अगर आप भारत में रहते हैं तो टैंक से ऑफिस जाने का आपका सपना, सपना ही रह जाएगा. 

हालांकि अगर सेना द्वारा आयोजित की गई किसी नीलामी में कोई नॉन-कॉम्बैट गाड़ी बेची जा रही है तो आप इसे खरीद सकते हैं.  

लेकिन अगर आप कोई टैंक खरीदेंगे तो भारत सरकार आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है!