क्या अपना थूक निगलने से रोज़ा टूट जाता है?

(Photos Credit: Grok AI)

रमज़ान के महीने में दुनियाभर के मुसलमान रोज़ा रखेंगे और दिनभर भूख-प्यास की शिद्दत सहेंगे. 

रोज़ा रखने वाले लोगों के सामने यह बड़ी चुनौती होती है कि वे सूरज उगने से लेकर सूरज ढलने तक कुछ भी खा नहीं सकते. 

ऐसे में अगर वे कोई चीज़ थोड़ी सी भी खा-पी लें तो उनका रोज़ा टूट जाएगा. यानी कुछ भी हलक से नीचे नहीं जा सकता. 

इस सूरत में यह सवाल उठता है कि क्या अपना ही थूक निगलने से किसी का रोज़ा टूट जाता है? 

यह सवाल कई लोगों के मन में होता है. खासकर जो लोग पहली बार रोज़ा रखते हैं उनके मन में यह सवाल उठता है कि क्या वे अपना थूक निगल सकते हैं. 

इसका जवाब यह है कि अपना ही थूक निगलने से रोज़ा नहीं टूटता. यह आपका सलाइवा है जो आपके मूंह के अंदर ही बनता है. 

खासकर जब आप रोज़ा रखने से पहले कोई ऐसी चीज़ खाते हैं जो आपके मुंह में सलाइवा बनाए तो यह बहुत आम हो सकता है.  

अगर आप रोज़ा रख रहे हैं तो आपके मुंह में सलाइवा बनना आम बात है. इससे आपका रोज़ा नहीं टूटेगा. 

बस इस बात का ध्यान रखें कि कुल्ला करते हुए पानी आपके हलक के अंदर न जाए.