(Photos Credit: Getty)
एके-47 दुनिया के सबसे खतरनाक और पॉपुलर हथियारों में से एक है.
रूस के एक सैनिक ने इसे डिज़ाइन किया था. और आज दुनियाभर में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
एक ओर जहां सेनाएं इसका इस्तेमाल करती हैं, वहीं कई कट्टरपंथी संगठन भी एके-47 का इस्तेमाल करते हैं.
ये संगठन गैर-कानूनी रूप से एके-47 खरीदते हैं. और कई बार सामाजिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनते हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एके-47 को कानूनन हासिल किया जा सकता है?
भारत का कानून हथियार का लाइसेंस रखने की इजाज़त देता है. आप भारत सरकार के पास लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस लाइसेंस से आप रिवॉल्वर या पिस्तौल तो हासिल कर सकते हैं, लेकिन एके-47 नहीं.
भारतीय कानून के अनुसार कोई भी नागरिक एके-47 अपने पास नहीं रख सकता.
साल 2023 में जब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक आदमी ने सरकार से एके-47 का लाइसेंस मांगा तो सरकार ने यह याचिका रद्द कर दी थी.