(Photos: Unsplash/MetaAI)
हां, भारतीय नागरिक पाकिस्तान जा सकते हैं. लेकिन सरकारी अनुमति के बाद ही.
इसके लिए भारत सरकार से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना पड़ता है.
पाकिस्तान जाने के लिए स्पेशल वीज़ा प्रक्रिया होती है.
दोनों देशों के बीच सीमित संख्या में ही वीज़ा जारी होते हैं.
धार्मिक यात्राओं जैसे ननकाना साहिब यात्रा के लिए भी विशेष वीज़ा दिया जाता है.
बिना इजाजत पाकिस्तान जाना अवैध है और कानूनी अपराध भी.
पाकिस्तान में घूमने के लिए खास रूट और परमिट दिए जाते हैं.
भारत लौटने पर यात्रियों को इमिग्रेशन और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की पूछताछ से गुजरना होता है.
आम टूरिज़्म के लिए पाकिस्तान जाना अभी भी मुश्किल है.