हवा में प्लेन पर गिर सकती है बिजली?

(Photos Credit: Unsplash/AI)

लोगों के मन में हमेशा ये सवाल चलता ही होगा कि जब बिजली जमीन पर गिर सकती है, तो हवा में उड़ रहे प्लेन पर भी आसानी से गिर सकती है.

प्लेन पर गिरती होगी तो उसमें बैठे यात्रियों का क्या हाल होता होगा? और प्लेन को बिजली से बचने के लिए कैसे बनाया जाता है?

हवाई जहाज पर बिजली गिरने की घटनाएं होती हैं, लेकिन ये ज्यादातर गंभीर नहीं होतीं. हर साल कई प्लेन बिजली की चपेट में आते हैं.

विमान को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि वो बिजली के प्रभावों को सहन कर सके.

आजकल विमानों में एक खास धातु का ढांचा होता है, जिसे "Faraday Cage" के सिद्धांत पर बनाया जाता है.

यह ढांचा बिजली के प्रवाह को बाहर ही रोक देता है और उसे  विमानों के अंदर नहीं आने देता है. जिससे यात्रियों और पायलट सुरक्षित रहते हैं.

बता दें कि जब प्लेन के ऊपर बिजली गिरती है तो ये उसके ऊपरी परत से टकरा कर लौट जाती है. विमान को हलका सा झटका तो लगता है लेकिन करंट अंदर नहीं आता.

विमानों के खास ग्राउंडिंग सिस्टम भी होते हैं, जो बिजली के प्रवाह को सुरक्षित रूप से जमीन तक पहुंचाते हैं. जिससे प्लेन को कुछ नहीं होता है.

अगर बिजली गिरने की घटना होती है, तो पायलटों को तुरंत स्थिति की जांच करनी होती है. उनके पास आधुनिक नेविगेशन और संचार उपकरण होते हैं, जो हर स्थिति का पता लगाने में मदद करते हैं.

बीते कुछ सालों में बिजली गिरने की कई घटना हुई लेकिन इससे किसी का नुकसान नहीं हुआ.