Images Credit: Meta AI
हिंदू धर्म में भगवान की मूर्ति का बहुत ज्यादा महत्व होता है. घर में हमेशा इसे लोग पवित्र जगह पर ही रखते हैं.
कई लोग बेडरूम में भगवान की मूर्ति रखते हैं. लेकिन क्या ये सही है?
बेडरूम में मूर्ति रखने से क्या होता है? चलिए आपको बताते हैं कि बेडरूम में मूर्ति रखनी चाहिए या नहीं?
बेडरूम को आराम का स्थान माना जाता है, जबकि पूजा घर या फिर भगवान की मूर्ति रखने के लिए हम घर में एक ऐसी जगह चुनते हैं, जहां शांति हो.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमें कभी भी भगवान की मूर्ति बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए.
अगर आप बेडरूम में ही मंदिर बना कर भगवान की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो हमेशा मंदिर उतर पूर्वी हिस्से में रखें.
बेडरूम में अगर आप मंदिर बनाते हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि रात के समय मंदिर खुला हुआ ना रहे.
हमेशा रात में पूजा करने के बाद मंदिर में पर्दा डाल दें, ताकि मंदिर की मूर्तियां ढक जाएं.
अगर बेडरूम में मूर्ति है तो ये सुनिश्चित करें कि कभी भी सोते हुए अपके पैर मूर्ति की तरफ ना हों.