बिना संगम गए महाकुंभ में कैसे करें स्नान?

Images Credit: PTI

महाकुंभ को आस्था का सबसे बड़ा महापर्व माना जाता है. इसमें हर कोई डुबकी लगाना चाहता है.

कुंभ में स्नान का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि इसमें स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं.

माना तो ये भी जाता है कि कुंभ में नहाने से जीवन में देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है.

अगर आप किसी कारण से संगम में जाकर स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो घर बैठे भी महाकुंभ में स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.

चलिए आपको बताते हैं कि बिना प्रयागराज गए, महाकुंभ में स्नान का पुण्य कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

अगर आप प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं तो संगम का जल घर मंगवा सकते हैं और उस जल से स्नान कर सकते हैं.

महाकुंभ के जल से घर में स्नान करने से भी वो सारे पुण्य मिलते हैं, जो महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने से मिलते हैं.

महाकुंभ का जल और प्रसाद भेजने के लिए कई एनजीओ भी काम कर रहे हैं. आप इनकी मदद से भी जल मंगवा सकते हैं.

अमृत स्नान की तिथियों वाले किसी भी दिन अगर आप गंगाजल से स्नान करते हैं तो इससे भी पुण्य मिलता है. इससे भी महाकुंभ स्नान का ही फल प्राप्त होगा.