Images Credit: Meta AI
ज्यादातर लोग बालकनी में पौधा लगाना पसंद करते हैं. इससे बालकनी खूबसूरत लगती है. इसके साथ ही हवा भी साफ रहती है.
लेकिन कुछ ऐसे पौधे हैं, जिनको भूलकर भी बालकनी में नहीं लगाना चाहिए. इससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं.
चलिए आपको ऐसे पौधों के बारे में बताते हैं, जिनको बालकनी में लगाने की मनाही है.
बड़े पेड़ या घने पौधे जैसे अशोक, नीम बालकनी में लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इनकी जड़ों को काफी जगह चाहिए और बालकनी में सीमित जगह होती है.
बालकनी में कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आाती है. इसमें कैक्टस और नागफनी जैसे पौधे आते हैं.
इमली का पौधा भी बालकनी में नहीं लगाना चाहिए. हिंदू धर्म के मुताबिक इसको लगाने से घर में बीमारियां आती हैं.
पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ होता है. लेकिन इसके पौधे को बालकनी में नहीं लगाना चाहिए. इससे धन का नुकसान होता है.
बालकनी में खजूर का पौधा भी नहीं लगाना चाहिए. इससे परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है.
रातरानी, बेला, चमेली जैसे भारी गंध वाले पौधों को भी बालकनी में लगाने से बचना चाहिए. इसके आसपास सांप रहते हैं.