शानदार स्ट्राइक रेट, एवरेज से एक साल में 1000 रन बनाने वाले 3 कप्तान

30 Oct 2023

100 प्लस स्ट्राइक रेट और 50 प्लस की औसत से एक साल में 1000 से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दुनिया के 3 कप्तानों में दो भारत के हैं. चलिए उनके बारे में बताते हैं.

Credit: Social Media

100 प्लस स्ट्राइक रेट और 50 प्लस की औसत से एक हजार से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले कप्तानों में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं. इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं.

Credit: Social Media

विराट कोहली ने कप्तानी के साथ बल्ले से भी सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने साल 2018 में ये कारनामा किया था.

Credit: Social Media

साल 2018 में कोहली ने 102.55 स्ट्राइक रेट और 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए थे.

Credit: Social Media

विराट कोहली ने इस दौरान 14 पारियों में बैटिंग की थी. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे.

Credit: Social Media

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का नाम है. उन्होंने साल 2015 में 137.91 की स्ट्राइक रेट और 79.53 की औसत से 1193 रन बनाए थे.

Credit: Social Media

इस दौरान एबी डिविलियर्स ने 18 पारियों में बैटिंग की थी. उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक बनाए थे.

Credit: Social Media

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. रोहित शर्मा ने ये कारनामा इसी साल यानी 2023 में किया है.

Credit: Social Media

इस साल रोहित शर्मा 113.30 की स्ट्राइक रेट और 55.57 की औसत से 1056 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

रोहित शर्मा ने 21 पारियों में बैटिंग की है. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाया है.

Credit: Social Media