कार में AC कितने टन का होता है?

(Photos Credit: Getty)

अब दुनिया काफी बदल गई है. बुनियादी जरूरतों में सिर्फ रोटी, कपड़ा और मकान ही नहीं कई सारी चीजें आती हैं.

आज के समय में परिवार को तभी समृद्ध माना जाता है जब उसके पास चार पहियों वाली गाड़ी होती है. एक से दूसरी जगह जाने के लिए कार बढ़िया साधन है.

हर किसी का सपना होता है कि उसके पास खुद की कार हो. इसके लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं.

अक्सर आपने सुना होगा कि घर मे लगा एसी 1 टन, 1.5 टन का होता है. कार में लगे AC को लेकर इस तरह सोचा है.

कार में लगे AC कितने टन का होता है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. आज के समय में कार बहुत सारे फीचर्स के साथ आ रही हैं. हर कोई चाहता है कि उसकी कार में एसी जरूर लगा हो.

2. मॉडर्न कार में एचवीएसी (HVAC) सिस्टम लगा होता है. ये गर्मियों में कार को ठंडा करता है और सर्दियों में हीटर की तरह काम करता है.

3. कार में जब एसी ऑन करते हैं तो एसी से रेफ्रिजरेंट निकलता है. इससे पूरी कार थोड़ी ही देर में ठंडी हो जाती है.

4. कार में लगे एसी का वजन सामान्य तौर पर 0.8 से 2 टन तक होता है. हालांकि, अलग-अलग कारों के एसी का भार अलग होता है.

5. कार में लगे एसी BTU का इस्तेमाल किया जाता है. 12 हजार BTU का मतलब 1 टन होता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.