फूलों से भर जाएगा मोगरा, करें यह उपाय

मोगरा का अगर एक पेड़ भी घर में हो तो सारे घर में खुशबू फैल जाती है. आप घर में आसानी से मोगरा लगा सकते हैं.

लेकिन लोगों को अक्सर शिकायत होती है तो उनके पौधें में कम फूल आ रहे हैं.

इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ कारगर उपाय. 

मोगरा के पौधे में ढेर सारे फूल पाने के लिए उसमे सूखी हुई चायपत्ती का यूज करें.

आपके घर में दूध वाली चाय बनाने के बाद चाय पत्ती निकलती है, उसको आप पानी से अच्छे से धोकर धूप में सूखा लीजिए.

अब उसमें से पौधे की लंबाई के अनुसार 1-2 चम्मच मोगरा में डाल दें.

आपके पौधे में बहुत सारे फूल आने लगेंगे. हर पंद्रह दिनों पर आप सूखी चायपत्ती को पौधों में डाल सकते हैं.

इसके अलावा मोगरे की प्रूनिंग बहुत जरूरी होती है. प्रूनिंग हमेशा मार्च से पहले से ही करनी चाहिए.

अगर अभी तक भी आपने प्रुनिंग नहीं की है, तो एक बार फूल आने के बाद आप ऊपर की टहनियों को काट दें.